Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 89"

इवान और राहुल ने बेबी को वही रखे पालने मे लिटाया और बेबी से बाते करते करते और एक दूसरे से लड़ते हुए कब सो गये उन्हे पता ही नही चला, लगभग रात के चार बजे राहुल और इवान के कानो मे एक हल्कि सी आवाज आई तो वो दोनो जो कच्ची नींद सो रहे थे, वो चौक कर उठ गये और आवाज की दिशा मे देखा तो हैरान हो गये, उन दोनो ने जब देखा तो आन्या बेड पर लेटी अपनी अधखुली आँखों से राहुल और इवान को नही देख रही थी, बल्कि उसकी नजर पालने मे लेटी अपनी बच्ची पर थी, वो धीरे धीरे राहुल जी, इवान भैया बोल रही थी, राहुल आन्या को होश मे आता देख हैरान हो गया था, उसको समझ नही आ रहा था की वो क्या रियेक्ट करे, इवान जल्दी से अपनी चेयर से उठकर आन्या के पास गया और उसके सर पर प्यार से हाथ फेरते हुए बोला


इवान :- आन्या मेरी गुड़िया तुझे होश आ गया मै बता नहीं सकता मै की मै कितना खुश हु, तूने तो हम सबकी जान ही अटका दी थी, ऐसा कोई करता है क्या, अब तुझे होश आ गया है तो बस अब तु आराम कर और देख अपनी बच्ची को कितना मिस कर रही थी तुझे वो, चल तु उससे मिल ले मै सबको खबर कर देता हु की तुझे होश आ गया है ओके

इतना बोलकर इवान ने आन्या के माथे पर प्यार से किस किया और फ़ौरन रूम से बाहर निकल कर डॉक्टर को इन्फॉर्म करने चला गया, उसे घर पर भी कॉल करके सबको खबर देनी थी की आन्या को होश आ गया है क्युकी वो जानता था इस बक्त कोई भी सोया नही होगा, रूम से निकलने की एक और बजह थी वो आन्या और राहुल को कुछ समय अकेले रहने देना चाहता था 
इवान के रूम से निकलने के बाद भी जब राहुल वैसे ही बैठा रहा तो आन्या ने होले से अपना हाथ उठाया, आन्या ने जैसे ही हाथ हल्का सा उठाया राहुल ने फ़ौरन आगे बढ़कर उसका हाथ पकड़ लिया और उसके हाथ को अपने माथे से लगाकर रोने लगा, आन्या ने जब राहुल की आँखों मे आँशु देखे तो उसने ना मे सर हिलाया और धीरे धीरे बोली 

आन्या :- र... राहुल जी नही, प्लीज आप रोइये मत, अगर आप ऐसे ही रोते रहेंगे ना तो आपकी एंजल को लगेगा देखो पापा कितने रोतलू है, फिर वो आपको रोतलू बोलकर चिढ़ायेगी 

आन्या की बात सुन राहुल मुस्कुरा दिया फिर अपने आँशु साफ करते हुए बोला

राहुल :- ठीक है नही रो रहा में अब नही चिढ़ायेगी ना मेरी एंजल मुझे 

आन्या ने में सर हिलाया और उसके गाल पर हाथ रखते हुए बोली

आन्या :- अब नहीं चढ़ायेगी वो, क्युकी उसके पापा स्माइल करते हुए बहुत हैंडसम जो लगते है, ( आपने कान पकड़कर नम आवाज में ) आय एम सॉरी राहुल जी मेरे कारण आपको इतना कुछ झेलना पड़ा, आप मेरे लिए क्या कुछ नही करते और मै... मै हर बार आपको परेशान करती हु, अगर मै आपकी ज़िंदगी में ना आती तो वो रीमा आपके साथ कभी ऐसा ना करती, मेरे कारण आपको कितनी तकलीफे झेलनी पड़ी है, काश उस दिन मै उस हॉस्पिटल में गई ही न.........

आन्या इससे आगे कुछ कहती की राहुल ने जल्दी से आन्या के मुह पर हाथ रखकर उसका मुह बंद करवा दिया और ना में सर हिलाकर बोला 

राहुल :- नही आन्या तुम्हारे मेरी ज़िंदगी में आने से मेरी ज़िंदगी पुरी हो गई, अगर उस दिन तुम मुझे ना दिखी होती न तो आज भी में वही राहुल होता जिसका मन कभी घर जाने का होता ही नहीं था, क्युकी घर उसमे रहने वाले सदस्यों से बनता है लेकिन मेरे लिए वहा पर कोई नहीं था, जबसे तुम मेरी ज़िंदगी में आई हो मेरी हर कमी को पुरा किया है, मेरे उस मकान को घर तुमने बनाया है, इस चुप चुप से रहने वाले राहुल को जिसे बस खामोशी पसंद थी उसे तुमने जीना सिखाया है, तुम्हारे आने से मेरी लाइफ में तकलीफे नही आई बल्कि सारी तकलीफे सारे दर्द दूर हो गये है, बिन माँ बाप के बच्चे को जिसे कभी माँ पापा का प्यार नही मिला उसे तुमने पापा बना दिया है, मेरी ज़िंदगी में मेरी एंजल को डाल दिया है जिससे मेरी ज़िंदगी में जितनी भी कमी थी वो भी पुरी हो गई है, इसलिए कभी ये ना कहना की तुमने मेरी ज़िंदगी में आकर तकलीफे दी हो, बल्कि तुमने तो मेरी ज़िंदगी खुशहाल बनाई है, थैंक्यू आन्या मेरी अधूरी ज़िंदगी को पुरा करने के लिए, मेरी ज़िंदगी में आने के लिए और मुझे इतनी प्यार और क्यूट सी एंजल देने के लिए😊

राहुल ये सब मुस्कुराकर आन्या की आँखों में देखते हुए बोल रहा था, उसने उसके माथे पर प्यार से किस किया फिर अपनी एंजल को सम्भाल कर पालने से गोद में उठाया और आन्या को दिखाते हुए बोला 

राहुल :- आन्या देखो हमारी एंजल कितनी क्यूट है, ये ना बिल्कुल मुझपर गई है, बस इसकी आँखे तुम्हारी तरह है बड़ी बड़ी, प्यारी प्यारी और भूरी बिल्ली जैसी😜

आन्या राहुल के मुह से अपनी आँखों की तारीफ सुन खुश हो गई थी लेकिन जैसे ही उसने अपने लिए बिल्ली सुना तो वो राहुल को अपनी आँखे छोटी छोटी करते हुए घूरने लगी और बोली

आन्या :- मेरी आपको बिल्ली जैसी लगती हु राहुल जी😠

राहुल ( सकपका कर ) :- अरे आन्या मेरे कहने का वो मतलब नही था 

आन्या ( घूरते हुए ) :- अच्छा तो क्या मतलब था आपका बताइये बताइये🤨

राहुल ( प्यार से ) :- अरे आन्या मै तो ये बोल रहा था की तुम्हारी आँखे बहुत प्यारी है बिल्किल समुन्द्र के जैसी गहरी

आन्या राहुल की बात सुन शर्मा गई तो राहुल भी मुस्कुरा दिया, दोनो अपनी एंजल के साथ खेलने लगे


*****


इवान रूम से बाहर आया और कुछ दूर जाकर सबसे पहले अजय जी को फोन लगाया क्युकी वो जानता था की पायल जी आन्या की माँ हो और उन्हे आन्या की कितनी चिंता होगी ये तो एक माँ ही बता सकती है ।
अजय जी और पायल जी इस बक्त बेड पर बैठे हुए थे, पायल जी ने अपना सर अजय जी के कंधे पर रखा हुआ था और उनके सामने ही एक एल्बम रखा हुआ था जिसमे आन्या की बचपन से लेकर अब तक की सारी तस्बीरें थी, वो उन तस्बीरो को देख आन्या को याद कर रहे थे की तभी अजय जी का फोन बजा, अजय जी ने फोन देखस तो इतनी लेट इवान का फोन आते देखा तो एकाएक वो और पायल जी घबरा गये और जल्दी से फोन उठाकर घबराये हुए स्वर में बोले 

अजय जी :- ई... इवान क्या हुआ बेटा तुमने इतनी रात को फोन क्यू किया आन्या... आन्या ठीक तो है ना, उसे कुछ हुआ तो नही है ना, मेरी... मेरी बच्ची ठीक........

अजय जी आगे कुछ बोलते उससे पहले ही वो उन्हे बीच में ही रोकते हुए बोला

इवान :- चाचाजी शांत हो जाइये और फोन को स्पीकर जब कीजिये मुझे चाचीजी और आपको कुछ बताना है 

अजय जी ने इवान की बात सुन फ़ौरन अपना फोन स्पीकर पर किया तो पायल जी बोली

पायल जी :- इवान बेटा क्या हुआ आन्या मेरी बच्ची ठीक तो है ना उसे कुछ.....

पायल जी आगे कुछ बोलती कि इवान एकदम से बोला 

इवान :- चाचीजी आन्या को होश आ गया है 

इवान कि बात सुन पायल जी खामोश हो गई और उनकी आँखों से आँशु बह निकले तो वही अजय जी कि भी आँखों में नमी आ गई थी वो नम आवाज में बोले

अजय जी :- स... सचमे इवान आ... आन्या को होश आ गया 

इवान :- हाँ चाचाजी आन्या को होश आ गया है 

पायल जी :- बेटा डॉक्टर ने क्या कहा वो ठीक तो है न, मै... मै वहा आ रही हु मुझे मेरी बच्ची से मिलना है उसे देखना है वो ठीक है कि नही 

पायल जी हड़बड़ा कर उठने को हुई कि तभी इवान कि आवाज आई

इवान :-  चाची जी शांत हो जाइये आन्या फिलहाल ठीक है मैने अभी डॉक्टर को नही बताया है सोचा पहले आपको बता दु इसलिए, अब मै डॉक्टर को ही बुलाने जाने वाला हु और हाँ आप चिंता मत कीजिये यहां मै और राहुल है अभी आप आराम कीजिये अब सुबह ही आइयेगा, इस बक्त आप आएगी तो वैसे ही परेशान होगी ठीक है अब मै रखता हु डॉक्टर को बुलाकर लाना है 

अजय जी :- ठीक है बेटा तुम आन्या के साथ साथ अपना और राहुल का भी ध्यान रखना, हम अब सुबह ही आएंगे ठीक है 

ओके बोल इवान ने फोन रखा और डॉक्टर को इन्फॉर्म कर सुजीत जी को कॉल कर आन्या के बारे में बताया फिर किआरा और अध्विक को भी बताया, वो जानता था सब दादी को कुछ पता ना चले इसलिए अपने अपने रूम में बैठे होंगे और जाग रहे होंगे, तो उसने सबको इन्फॉर्म कर दिया 

डॉक्टर ने आन्या को चैक किया फिर राहुल और इवान को अपने केबिन में बुलाया और उन दोनो से बोले 

डॉक्टर :- देखिये डॉक्टर राहुल आन्या जी अब बिल्कुल ठीक हसी बस कुछ दिन उन्हे हॉस्पिटल में रहना आप तो जानते ही है इस समय उन्हे कमजोरी है बहुत, तओ कुछ दिन रखना ही होगा उन्हे 

राहुल :- जी मै जानता हु ये नॉर्मल डिलीवरी नहीं थी जिसके कारण सीजेरियन ऑपरेशन करना पड़ा और अब कम से कम उसे 15 से 20 दिन हॉस्पिटल में रुकना पड़ेगा वरना उसके स्टीचेस खुल सकते है

डॉक्टर :- जी ये सब तो ठीक है लेकिन मुझे आपसे कुछ और बहुत जरूरी बात करनी है 

राहुल और इवान नासमझी में उन्हे देखने लगे तो डॉक्टर ने एक गहरी सांस ली 










To be continued.......................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट

   15
3 Comments

Gunjan Kamal

12-Jan-2023 10:23 AM

शानदार भाग

Reply

Sushi saxena

08-Jan-2023 08:08 PM

Nice part 👌

Reply

Rajeev kumar jha

07-Jan-2023 07:18 PM

बेहतरीन भाग

Reply